पुंछ: पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में होने वाली G20 को परेशान है (Poonch terror Attack) और वो नहीं चाहता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई भी आयोजन कश्मीर में किया जाए। लेकिन भारत के फैसलों के आगे पाकिस्तान की अब तक कहां ही चली है। भारत के फैसले से परेशान और उदास बैठे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अब श्रीनगर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को रोकने के लिए अपना वही पुराना आतंकवाद वाला ढर्रा अपना लिया है। जिस वजह से गुरूवार को भारत ने अपने 5 जवानों को खो दिया।
सेना के वाहन पर हुआ ग्रेनेड से हमला
दरअसल 20 अप्रैल गुरूवार (Poonch terror Attack) को दोपहर करीब 3 बजे पुंछ जिले में सेना के एक वाहन पर ग्रेनेड हमला किया गया है। हमला इतना घातक था कि पल भर में ही सेना के ट्रक में आग लग गई और भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में हवलदार मंदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के नाम सामने आए हैं।
राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे पांच जवान
शहीद होने वाले पांचों जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे, हमले के दौरान सेना के तीन वाहन जवानों को लेकर राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे पर भीमबेर गली से पुंछ की तरफ जा रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है।
जानें क्या है PAFF?
PAFF पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समर्थित आतंकी संगठन है। PAFF कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सक्रिय हुआ है और इसका नाम सामने आया है। बताया जाता है कि ये आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित है, जो वैश्विक आतंकी संगठन अल कायदा का भी वफादार माना जाता है।
NIA करेगी मामले की जांच
सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और 8 सदस्यीय फोरेंसिक टीम पुंछ रवाना हो गई है। दोपहर 12.30 बजे तक घटनास्थल भीमबेर गली इलाके में पहुंचेगी। उधर, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बम डिसपोजल स्कॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंच गई है जो घटनास्थल से करीब 90 किलोमीटर दूर है।
जम्मू कश्मीर में मई में होगी G20 बैठक
हमले के बाद कयास (Poonch terror Attack) लगाए जा रहै हैं कि इस हमले का मुख्य उद्देश्य भारतीयों में इस बात का डर पैदा करना है कि कश्मीर में आतंकी संगठन सक्रिय हैं और सुरक्षा की दृष्टि से वहां हो रहे G20 के आयोजन को रद्द कर दिया जाए। हमले के बाद से सेना पूरी तरह से सक्रिय मोड में आगई है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना हो गई है। बताया जा रहा है कि मई में होने वाले जी 20 की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी भारत आने वाले हैं।
Read More- Poonch terror Attack: पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवान, आतंकियों ने किया ग्रेनेड का इस्तेमाल
Comments (0)