राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका परिवार के भीतर नियमित और खुला संवाद है। उन्होंने यह बात भोपाल के शिवनेरी भवन में आयोजित ‘स्त्री शक्ति संवाद’ कार्यक्रम के दौरान कही।
परिवार में आपसी बातचीत की कमी
मोहन भागवत ने बताया कि परिवार में आपसी बातचीत की कमी और संवाद का अभाव इस समस्या को जन्म देता है। उन्होंने कहा - हमें यह सोचना चाहिए कि हमारी बेटी किसी अजनबी द्वारा कैसे बहकाई जा सकती है। परिवार में नियमित संवाद होने से धर्म, संस्कृति और परंपरा के प्रति सम्मान स्वाभाविक रूप से विकसित होता है।
संघ प्रमुख ने लव जिहाद को रोकने के लिए तीन कदम सुझाए:
-
परिवार में निरंतर संवाद बनाए रखना
-
लड़कियों में सतर्कता और आत्मरक्षा की भावना विकसित करना
-
ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई
सामाजिक संगठन लव जिहाद जैसी घटनाओं पर नजर रखें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने यह भी कहा कि सामाजिक संगठन इस तरह की घटनाओं पर नजर रखें और समाज को सामूहिक रूप से जागरूक होना चाहिए। उनका मानना है कि तभी इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है।
Comments (0)