सूरजपुर में जहां एक हेडमास्टर ने स्कूल प्राचार्य को गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले के थमने से पहले ही रायपुर जिले के अभनपुर का मामला सामने आया है। जहां एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ से मारपीट की है। हेड मास्टर राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अब आरोपी को जमानत मिल गई है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर ब्लॉक के परसदा मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर राजन बघेल अपने किसी काम के लिए बीईओ कार्यालय गए थे। तभी वे बीईओ के केबिन में गए। जहां दोनों के बीच वार्तालाप हुआ। इसी बीच हेडमास्टर ने फाइल बीईओ को देने का प्रयास किया। तभी बीईओ ने फाइल को हेडमास्टर की तरफ झटककर पटक दिया। इस पर हेडमास्टर ने बीईओ के चेहरे पर फाइल फेंककर मार दिया। और मारपीट शुरू कर दी।
सूरजपुर में जहां एक हेडमास्टर ने स्कूल प्राचार्य को गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले के थमने से पहले ही रायपुर जिले के अभनपुर का मामला सामने आया है। जहां एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ से मारपीट की है। हेड मास्टर राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अब आरोपी को जमानत मिल गई है।
Comments (0)