CG News आरबीआई ने शुक्रवार (19 मई) की शाम को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बंद करने का ऐलान किया. हालांकि आरबीआई ने कहा है कि इन नोटों को 30 सितंबर तक वैध माना जाएगा. RBI के इस फैसले के बाद सियासत भी तेज हो गई. इसके साथ ही कई पॉलिटिकल रिएक्शन भी सामने आने लगे है, जिसमें मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.
इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 25 मई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक ले रहे हैं. कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के चुनाव पर मंथन होगा. भरोसे के सम्मेलन में यहीं के मंत्री और विधायक शामिल होंगे. खड़गे जी अभी व्यस्त हैं.
दो हजार के नोट बंद होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
2016 में शुरू किया गया और कहा गया की इसमें नैनो चिप्स रखे गए है थूक के चाटना इसे कहते हैं
कहा गया था इसमें चिप लगा है, कहा गया इससे काला धन खत्म होगा, काला धन तो खत्म नहीं हुआ ये नोट बंद कर रहे, तो लाखों रुपए खर्च करके छापा क्यों,अब करेंसी का विश्वास खत्म हो गया,हमारे पास दो हजार के नोट नहीं है,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया कहा बीजेपी जो गाहे बगाहे बयान देते हैं उनसे पूछिए केंद्र सरकार के आदेश पर हम जनता को फोर्टी फाइड राइस दे रहे,रमन सिंह इसे ट्वीट कर रहे की प्लास्टिक के चांवल बांट रहे बीजेपी के नेता बयान देते रहते है
कर्नाटक दौरे से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
25 मई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक ले रहे,कर्नाटक के बाद यहां और अन्य राज्यों के चुनाव पर मंथन होगा,भरोसे के सम्मेलन में यहीं के मंत्री और विधायक शामिल होंगे,खड़गे जी अभी व्यस्त हैं,
G7 Summit 2023: G7 नेताओं ने यूक्रेन संकट को लेकर जारी किया बयान, बोले- ‘हम शांति के प्रतीक हिरोशिमा से कसम खाते हैं..’https://ind24.tv/g7-summit-2023-g7-leaders-issued-statement-regarding-ukraine-crisis-said-we-swear-by-hiroshima-the-symbol-of-peace/
Comments (0)