भोपाल के कुटुंब न्यायालय में एक अजीबोगरीब विवाद सामने आया है। यहां आईटी सेक्टर में कार्यरत एक इंजीनियर दंपती ने तलाक की अर्जी दी है, वजह बनी – उनके पालतू जानवर, खासतौर पर पति का कुत्ता और पत्नी की बिल्ली।
यह कपल एक पशु बचाओ अभियान के दौरान एक-दूसरे से मिला था। दोनों को जानवरों से बेहद लगाव था। दोस्ती प्यार में बदली और फिर दिसंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली। पति भोपाल से है, जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।
शादी के बाद पालतू जानवर बने झगड़े की जड़
शादी के बाद पत्नी अपने साथ एक पालतू बिल्ली लेकर आई। वहीं, पति के पास पहले से ही दो कुत्ते, मछलियां और खरगोश थे। शुरुआत में दोनों ने जानवरों की देखभाल को लेकर आपसी समझ बनाई थी, लेकिन समय के साथ तनाव बढ़ने लगा।
काउंसलिंग में पति ने बताया कि पत्नी की बिल्ली उसके पालतू जानवरों का खाना खा जाती है, मछलियों को मारने की कोशिश करती है और दिनभर म्याऊं-म्याऊं करती रहती है।
वहीं पत्नी का कहना है कि पति का कुत्ता उसकी बिल्ली को दिनभर डराता और भौंकता रहता है। वह बिल्ली को अपनी बच्ची की तरह प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती।
जानवरों को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया। दोनों के माता-पिता ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा।
पहली काउंसलिंग में भी समाधान नहीं निकल सका। पति का कहना है कि वह अब बिल्ली के साथ नहीं रह सकता, जबकि पत्नी अपनी बिल्ली को किसी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है।
दशहरे के बाद अगली काउंसलिंग
अब इस मामले की अगली काउंसलिंग दशहरे के बाद होगी। परिवार परामर्श केंद्र एक बार फिर कोशिश करेगा कि दोनों के बीच समझौता हो सके।
Comments (0)