CG NEWS : भानुप्रतापपुर के विधायक सावित्री मनोज मण्डावी का जनसंपर्क एवं काम को लेकर हमाल संघ में प्रभाव देखने को दिखाई दिया इसी प्रभाव के चलते भानुप्रतापपुर हमाल संघ ने कॉंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। इस मौके पर संघ के सभी सदस्यों का कॉंग्रेस ने गमछा और मिठाई के साथ स्वागत किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील बबला पाढ़ी ने उन्हें सदस्यता दिलाई
जब हमाल संग ने कॉंग्रेस में सदस्यता ली तब भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमति मण्डावी अपने चुनावी जनसंपर्क के चलते उनकी उपस्थित न होने के कारण नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील बबला पाढ़ी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस समर्थन के साथ, भानुप्रतापपुर हमाल संघ और कॉंग्रेस पार्टी के सदस्यों के बीच नये संबंध बढ़े हैं, जो क्षेत्र के विकास और प्रगति के माध्यम से सामाजिक सुधार का दृढ़ समर्थन कर रहे हैं। भानुप्रतापपुर हमाल संघ और कॉंग्रेस पार्टी का मिलन सबके लिए सामृद्धि और सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
Read More: CG NEWS : भानुप्रतापपुर में नवरात्रि पर गरबा महोत्सव की धूम, तस्वीरों में देखें कैसे युवतियां व बच्चे मचा रहे धमाल....
Comments (0)