रायपुर - MP Sunil Soni has discussed with the media and said छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों में आरोप - प्रत्यारोप दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा के उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी के दौरे पर रायपुर सांसद सुनील सोनी मीडिया से चर्चा किया है। कहा कि सोनिया जी के अनोखे तोते वहां से रट के यहां छग में बोल रहे हैं। प्रमोद तिवारी जी इन बातों पर जवाब दे। छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है। कि एडिशनल एसपी के ऑफिस के नीचे बच्ची का रैप होता है। छग में 6 लाख लोगों का प्रधानमंत्री आवास कहा है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी 3 वैक्सीन फ्री में लगाए हैं।छत्तीसगढ़ में कई बड़े घोटाले हो रहे हैं।
Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
छत्तीसगढ़ की जनता ने इसलिए आपको वोट नहीं दिया था छग में PSC का रिजल्ट निकलता है। तो अधिकारी और नेताओ के बच्चे पहले सिलेक्ट हो जाते हैं ।बीजेपी 15 साल के अंदर में NIT, IIT, AIMMS खोले गए है। प्रदेश में 4 हजार मेगा वाट से 82 हजार मेगा वाट तक बिजली उत्पादन को बढ़ाया गया। छग के लोगों को मुक्त में चावल दिया है। इस कांग्रेस की सरकार ने गड्ढे भरने के लिए लोन लिया है। वो कांग्रेस की सरकार रोड नहीं बना सकती है।भूपेश बघेल सरकार को अहंकार आ गया है। जो खुद को कांग्रेस के स्टर प्रचारक बता रहे हैं। वो गाँव में बात करने की स्थिति में नहीं है।Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
Comments (0)