CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा कुछ दिन बचे है तो वही लगातार चुनाव प्रचार के लिए मंत्रियो का दौरा चल रहा है। दोनों पार्टी के आलावा अन्य पार्टी भी अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रही है। एक तरफ बीजेपी घोषणा पत्र जारी करेगी तो, वही कांग्रेस भी बड़ा सियासी खुलासा कर सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने सुबह-सुबह अपने इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर चार लाइन लिखकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। देखने वाली बात होगी की आखिरकार क्या खुलासा हो सकता है। यह तो है दूसरी बात अब एक ट्वीट के बाद INC छत्तीसगढ़ ने किया फिर ट्वीट कर सस्पेंस बड़ा दी है,इस ट्ववीट में लिखा है।,पेन ड्राइव का फोटो शेयर कर INC छत्तीसगढ़ ने कहा ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी। अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलोगे। बस थोड़ी देर में.... ये क्या है ? और क्या देखने को मिलेगा ? यह भी देखने वाली बात होगी।
INC छत्तीसगढ़ ने किया ट्वीट..
प्रमोद वाले पोस्ट के बाद एक और पोस्ट आया सामने, पेन ड्राइव का फोटो शेयर कर INC छत्तीसगढ़ ने कहा ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलोगे बस थोड़ी देर में..Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट ने बढ़ाई राजनीतिक गलियारों में हलचल....
Comments (0)