बीजिंग: चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हत्या का प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जिनपिंग के आवास व्हाइट हाउस के मेन गेट पर एक कार टक्कर मारती है लेकिन तुरंत गार्ड्स ड्राइवर को पकड़ कर ले जाते हैं। यह घटना झोंगनानहाई परिसर के शिन्हुआ गेट पर हुई। यहां पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहते हैं। यहां सिर्फ शी जिनपिंग का ही घर नहीं है। बल्कि स्टेट काउंसिल और पोलित ब्यूरो के सदस्यों और उनके परिवारों का भी घर है। चीन से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट ने घटना से जुड़ा वीडियो शेयर किया। उसने चीनी भाषा में घटना का विवरण दिया, जिसके अनुवाद के मुताबिक 10 मार्च सुबह यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर आया। इसमें एक काले रंग की कार झोंगनानहाई के गेट पर पहुंची। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स के एक ग्रुप ने ड्राइवर को पकड़ा और उसे फुयू स्ट्रीट की ओर ले गए।
यह भी बताया गया है कि पास से गुजर रही एक गाड़ी ने इस घटना का वीडियो बनाया। घटना कब की है इसका खुलासा नहीं हुआ है। जिस तरह अमेरिका में राष्ट्रपति आवास को व्हाइट हाउस कहा जाता है, इसी आधार पर जिनपिंग के आवास को चीन का व्हाइट हाउस कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग की हत्या करने के लिए कथित तौर पर राष्ट्रपति आवास में एंट्री गेट को तोड़कर कार से घुसने की कोशिश की गई । अज्ञात संदिग्ध ने रविवार को बीजिंग लाइसेंस प्लेट वाले एक हाई एंड वाहन से जिनपिंग के आवास के गेट पर टक्कर मारी।
चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हत्या का प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
Comments (0)