रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील के भैरोपुर गांव में अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की शिकायत की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, 2024 में भी केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ही सरकार बनाएगी। आगे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, पिछले 10 वर्षों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी दूर हुई है और आज देश का युवा उत्साहित है।
2024 में फिर NDA की सरकार बनेगी
बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि, देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से आमजन को राहत मिली है और पिछली सरकारों की तुलना में बेरोजगारी के जो आंकड़े आए हैं उसमें बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार मिला है। आज देश का युवा उत्साहित है। रक्षा मंत्री ने कहा कि, सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ सभी को मिला है और सबका विकास हुआ है। उन्होंने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, सरकार अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है, इसलिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजग को पूर्ण बहुमत मिलेगा और पुनः राजग सरकार बनाएगी।जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलवानों के धरना प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि, इस पूरे प्रकरण की जांच चल रही है, जांच के बाद ही सरकार निर्णय लेगी। वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बारे में पूछे गये सवाल पर राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि, यह कोई संसद का सत्र नहीं था बल्कि सार्वजनिक समारोह था इसमें सभी राजनीतिक दलों को भाग लेना चाहिए था क्योंकि यह देश के लिए गौरव का विषय था।Read More: MP में आदिवासियों को साधने ''उलगुलान'' अभियान चलाएगी कांग्रेस
Comments (0)