Women's IPL 2023: क्रिकेट के क्षेत्र में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) नजर आने वाली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग (women's premier league) के लिए भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मेंटर के रूप में नियुक्त किया है।
बता दें कि सानिया मिर्जा अपने करियर में छ ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। सानिया ने अपना आखिरी प्रमुख टूर्नामेंट 2023 आस्ट्रेलियन ओपन खेला था। उन्होंने वहां रोहन बोपन्ना के साथ मिश्रित युगत स्पर्धा में हिस्सा लिया और रनर्स-अप रहीं। सानिया मिर्जा ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर की थी। इसके बाद उन्होंने कई अंतररार्ष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया और सफलता भी पाई। बहरहाल, आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सानिया मिर्जा को मेंटर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।
आरसीबी ने ट्वीट से की घोषणा
आरसीबी ट्वीट करते हुए कहा, 'जहां हमारा कोचिंग स्टांफ क्रिकेट के पक्ष की चीजों को संभालेगा, हम अपनी महिला क्रिकेटर्स को दबाव में बढ़ने के लिए किसी और बेहतर मार्गदर्शक के बारे में नहीं सोच सकते थे। हमारी महिला टीम की मेंटर का स्वागत करने के लिए हमारे साथ जुड़िए। एक चैंपियन एथलीट और ट्रेलब्लेकजर। नमस्काटरा सानिया मिर्जा।'
मेंटर बनने पर सानिया मिर्जा की प्रतिक्रिया
आरसीबी के महिला टीम की मेंटर बनने पर सानिया मिर्जा ने कहा, 'आरसीबी महिला टीम के साथ बतौर मेंटर के रूप में जुड़ने से खुश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग के साथ बदलाव देखेगी और मैं इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा। बनने पर ध्या न दे रही हूं। आरसीबी और इसकी ब्रांड की सोच मेरे दृष्टिकोण और आउटलुक से मेल खाती है और मैंने अपना करियर इसी तरह आगे बढ़ाया।
यह भी बात है कि मेरे संन्याकस के बाद खेल में किस तरह योगदान दे सकूं।' उन्होंने आगे कहा कि 'आरसीबी लोकप्रिय टीम है और आईपीएल में इतने सालों में उसकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त' रही है। मुझे बहुत खुशी है कि महिला प्रीमियर लीग में टीम बनी और यह देश में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। यह महिला क्रिकेटर्स के लिए नए दरवाजे खुले हैं और इससे लड़कियों को पहली करियर च्वांइस खेल बनेगी। लड़की के माता-पिता बेटी को खेल में आगे बढ़ने में बढ़ावा देंगे।'
ये भी पढे़- Women’s T20 World Cup 2023: भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला आज, वर्ल्डकप में दोनों टीम ने 1-1 मुकाबले जीते हैं
Comments (0)